रिकांगपिओ
जिला किन्नौर में एन.एच.-5 सहित संपर्क सड़क मार्गों पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे एन.एच. सहित संपर्क सड़क मार्गों पर सफर जोखिम भरा हो गया है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने लोगों से सफर के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है। सोमवार को भी एन.एच.-5 पर पूर्वनी झूला के पास एक गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक व अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक प्रीतम इग्निस गाड़ी (नं. एच.पी. 27बी 8990) में अपने एक अन्य साथी के साथ अपने घर खदरा जा रहा था कि पूर्वनी झूला के पास गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए, जिससे गाड़ी पलट गई। इस हादसे में चालक प्रीतम व उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही रिकांगपिओ थाना से ए.एस.आई. बुद्धि सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया, जहां चालक प्रीतम को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला रैफर कर दिया गया है।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिले में भारी बरसात के चलते भूस्खलन, सड़कों का टूटना, नदी-नालों में उफान और भारी बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। पहाड़ों का दरकना जारी है, जिससे जिले में कुछ दिन पहले जान-माल का भी नुक्सान हुआ है। उन्होंने जिले के लोगों एवं पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे नदी-नालों के समीप व ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाएं तथा किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। यदि अति आवश्यक हो तो उपयुक्त मौसम के अनुसार ही यात्रा करें।
उपायुक्त ने जिले के अंतर्गत सभी होम स्टे व होटल मालिकों को भी निर्देश दिए हैं कि उनके यहां ठहरने वाले पर्यटकों को संभावित प्राकृतिक आपदाओं वाले स्थानों से अवगत करवाएं तथा ऐसे स्थानों पर न जाने के लिए सावधान करें। उन्होंने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों एवं जन साधारण को जागरूक करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा एवं घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नं. 01786-223151 से 223155 व टोल फ्री नं. 1077 पर संपर्क करें।