शिमला
हाल ही में एक न्यूज़ स्टोरी 13फरवरी 2023 को crazynewsindia द्वारा की गई थीं। जिसमें कहा गया था की हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (एचआरटीसी टैक्सी स्टॉपेज के सामने) के पास एक सार्वजनिक जल है वो काफी समय से ख़राब है और पानी पीने के स्टेशन का मामला भी उठाया गया था।
जैसे की अधिकारीयों ने वादा किया था, पानी के कनेक्शन को बहाल कर दिया गया है और अब वहां से कोई भी उस जगह को पार करते है वह अपनी प्यास बुझा सकते है