मंडी
उपमंडल सरकाघाट की चौक ब्रार्डता पंचायत के जरल गांव के जमा दो कक्षा के सोलह वर्षीय छात्र की रिसा खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार साहिल पुत्र कमलेश कुमार अपने गांव के अन्य लड़कों के साथ रिसा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने गया था ।साहिल के पिता कमलेश कुमार टैक्सी चालक हैं तथा अपनी गाड़ी को लेकर सैंज गए थे और माता गांव की महिला मंडल की महिलाओं के साथ मंदिर गई थी।साहिल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।क्रिकेट खेलती बार उनकी गेंद साथ लगती खड्ड में गहरी झील में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहिल गेंद को लपका और उसका पैर फिसलने से वह गहरी झील में गिर गया।उसको गिरा हुआ देख कर साथी लड़कों ने शोर मचाया और जब तक आसपास के लोग ने इकट्ठा हो कर उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन उस समय तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।ग्रामीणों ने पुलिस को घटना बारे सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया। डी एस पी संजीव गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।