शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हिंसा और प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को भी एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े. जानकारी के अनुसार, एचपीयू के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर एबीवीपी और एसएफआई से जुड़ी कार्यकर्ताओं बीच हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गई.
इस घटना के बाहर वाइस चांसलर कार्यालय के बाहर जमकर बवाल हुआ. दोनों संगठनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिसर में माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया, मौके पर भारी पुलिसबल को बुलाना पड़ा. पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला. एसएफआई कार्यकर्ता वीसी ऑफिस और एडमिन ब्लॉक के गेट के अंदर से और गेट के बाहर से एबीवीपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और उनके बीच में पुलिसकर्मी दीवार बनकर तैनात रहे. इस बीच मुख्य गेट पर ताला लगाना पड़ा।
घटना की शुरूआत लॉ डिपार्टमेंट से शुरू हुई थी. दोपहर के समय छात्राओं के बीच बहसबाजी में छात्र में कूद पड़े और दोनों पक्षों के बीच हल्की मारपीट हुई. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए. एबीवीपी कार्यकर्ता शिवानी चौहान ने कहा कि विवि में प्रवेश परीक्षाओं का दौर चल रहा है और वो इस संबंध में अपनी एक साथी छात्रा के साथ परीक्षा देने आ रहे छात्रों की मदद के लिए लॉ डिपार्टमेंट के बाहर खड़ी थीं और बातें कर रही थी. इस बीच एसएफआई के दो लड़कों ने उन पर हमला कर दिया. शिवानी ने कहा कि उसे गर्दन में चोट आई है और अन्य लड़की को बाजू में खरोंचे आईं है।









