कुलपति ने सम्मानित किए बाइट बैटल के विजेता प्रतिभागी
हमीरपुर। सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी गतिविधि में सहभागी होना चाहिए, इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। मंगलवार को तकनीकी विवि परिसर में कुलपति ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को बाइट बैटल (BYTE BATTLE) कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसके अलावा एक भारत-श्रेष्ठ भारत युवा संगम के तहत उड़ीसा का भ्रमण से आए चार विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उड़ीसा भ्रमण से आए विद्यार्थियों ने तकनीकी विवि परिसर में अन्य विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कुलपति ने मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों के मॉडल भी देखे। कार्यक्रम में आशु भाषण के विजेता बीटेक के विकास, एमसीए के साहिल शर्मा और बीटेक के साजिद, मॉडल मेकिंग के बीटेक के अभय, अनिकेत और राघव की टीम, बीटेक का पारस, बीटेक के क्षितिज और नितिन की टीम, प्रश्नोतरी में बीटेक की मेघना, नितिन और क्षितिज की टीम, बीटेक की दीपाली, सिमरन, आकांक्षा की टीम और बीटेक के पवन, अभिनंदन और अखिल की टीम को सम्मानित किया। वहीं, कोड क्रॉफ्ट में नितिन कटवाल की टीम प्रथम, मेघना की टीम द्वितीय और साहिल की टीम तृतीय रही है। इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।