23दिसंबर
हमीरपूर । जिला पुस्तकालय हमीरपुर में फ्री वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी । उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने वीरवार को कंप्यूटर लैब एवं ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया। ई लर्निंग सेंटर में 10 कंप्यूटर दो प्रिंटर की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही जिला पुस्तकालय समिति लर्निंग सेंटर में भी फ्री वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी। ई लर्निंग सेंटर की स्थापना में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, पीएनबी और एसबीआई के साथ ही सीनियर सिटीजन काउंसिल का भी योगदान रहा है।
कंप्यूटर पीएनबी बैंक प्रबंधन द्वारा दिए गए हैं जबकि एसी सीनियर सिटीजन काउंसिल की तरफ से भेंट किया गया है। ई लर्निंग सेंटर के शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को वाईफाई इंटरनेट की निशुल्क सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिला पुस्तकालय हमीरपुर में सुविधाओं का लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में यहां पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला पुस्तकालय हमीरपुर में कंप्यूटर लैब और ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय की अच्छा भवन है और यहां पर काफी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। जिला रेडक्रॉस के माध्यम से ई लर्निंग सेंटर यहां पर स्थापित किया गया है। इसमें 10 कंप्यूटर और दो प्रिंटर की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन स्टडी के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पीएनबी और एसबीआई प्रबंधन की तरफ से भी इस कार्य के लिए सहयोग किया गया है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन काउंसिल के द्वारा जिला पुस्तकालय के लिए एसी भी दिया गया है। ई लर्निंग सेंटर में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का भी प्रावधान किया गया है। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें दान के रुप में भी जिला पुस्तकालय को प्राप्त हुई है।










