जितेन्द्र भोटका ने रोड़ निर्मित करने के लिए किया सीएम का आभार व्यक्त
शिमला 16 जून
मशोबरा ब्लाॅक के अंतर्गत वीरवार को डाकबंगला-घरेच सड़क पर एचआरटीसी बस का सफल ट्रायल संपन हुआ । क्षेत्र में पहली बार बस पहूंचने पर लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और लोगों ने बस चालक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया ।
मशोबरा -भेखलटी रोड़ को जोड़ने वाली इस सात किलोमीटर सड़क के निर्माण पर नाबार्ड की सहायता से करीब पांच करोड़ की राशि व्यय की गई । जिससे घरेच के अतिरिक्त साथ लगते अनेक गांव के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी । जिसकी पुष्टि सहायक अभियंता लोनिवि मशोबरा राजीव शांडिल ने की ।
कसुंपटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने बताया कि इस रोड़ के बनने से क्षेत्र की लोगों की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है और शीघ्र ही इस रोड़ पर शिमला -घरेच वाया कूफरी बस सेवा आरंभ होगी जिससे विशेषकर किसानों को अपनी नकदी फसलों को सब्जी मंडी तक पहूंचाने की सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होने तय सीमा में सड़क का निर्माण करवाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।
इस मौके पर हिप्र भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी विक्रम सेन, कूफरी पंचायत के उप प्रधान शशांक अत्री, युवा मोर्चा अध्यक्ष कमल ठाकुर, कुलदीप वालिया, अजय वंदना सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा बस का ट्रायल करवाने आए विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।