शिमला 03 सितंबर । कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला धरेच फागू सड़क ़ गडडों में तबदील हो गई है ं। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मुरम्मत करने बारे कोई सुध नहीं ली जा रही है । कसुपंटी भाजपा मंडल के सचिव शिवराम शर्मा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि केवल 13 किलोमीटर लंबाई वाली फागू-धरेच सड़क इस क्षेत्र की सबसे पुरानी सड़क है जिस पर क्षेत्र की छः पंचायतों और सीमा पर लगते सिरमौर जिला के असंख्य लोगों का आना जाना लगा रहता है । इसके अतिरिक्त धमांदरी रोड़, टियाली नहोल सड़क पर गडडों की भरमार लगी है । बताया कि बारिश के कारण अनेक स्थानों पर सड़क पर काफी गहरे गडडे बन गए है। ं जिससे कई स्थानों पर छोटी गाड़ियों के चैंबर बज जाते हैं ।
एसआर शर्मा ने बताया कि कि पुर्नसीमांकन के दौरान ठियोग क्षेत्र की की छः पंचायतों को कसुंपंटी निर्वाचन मंें शामिल किया गया था । वर्तमान सरकार ने इन पंचायतों को ठियोग से काटकर जल शक्ति उप मंडल कोटी और लोक निर्माण उप मंडल मशोबरा के साथ जोड़ा दिया गया है जिसके चलते लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है । इनका आरोप है कि धरेच सहित अन्य शामिल पंचायतों से ठियोग केवल 23 किलोमीटर की दूरी पर है । जबकि इस क्षेत्र से कोटी और मशोबरा करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है । सबसे अहम बात यह है कि इन पंचायतों से कोटी अथवा मशोबरा के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है । पूर्व भाजपा सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए सतोग और सतलाई में पटवार सर्कल खोले गए थे जिसे वर्तमान सरकार डिनोटिफाई कर दिया गया है ।
सहायक अभियंता लोनिवि उप मंडल मशोबरा पंकज शर्मा ने बताया कि बरसात के उपरांत सड़कों की मुरम्मत कर दी जाएगी । इसके अलावा फागू धरेच रोड़ को नाबार्ड में डालने की योजना है क्योंकि इस रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है ।