काँगड़ा
इन्दौरा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु का शानदार स्वागत।सुधीर कटोच प्रधान शोशल,वेल्फेयर क्लब रजिस्टर्ड, अपने साथियो सहित मुख्यमंत्री के इन्दौरा पधारने पर शानदार तरीके से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालो में पंचायत सदस्य,महिलाएँ, भूतपूर्व सैनिक व मुख लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सभी से मिलकर खुशी”प्रकट की।
सुधीर ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र की समस्याओं से न केवल अवगत करवाया बल्कि जल्द जल्द उनका समाधान करने का आग्रह भी किया।
सुधीर कटोच ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओ के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा की हमारा सौभाग्य है की मुख्यमंत्री यहाँ आए और हमारी समस्याएं सुनी।
सुधीर कटोच ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं चाहे वह राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने ,उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने, मोकी (सुरडबां) में 33 केवी सब स्टेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग डमटाल के पास पर्यटन होटल/यूनिटी मॉल खोलने, इंदौरा में ऑडिटोरियम/इंडोर स्टेडियम का निर्माण करने, 3 पुलों सहित मोहतली-इंदौरा सड़क की चौड़ाई एवं सुधारीकरण करने, डमटाल गौशाला में गौवर्धन इकाई स्थापित करने, कंदरोड़ी में कोल्ड स्टोर, एचआरटीसी वर्कशॉप/क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पठानकोट से ढांगू स्थानांतरित करने, इंदौरा में पशु पालन विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने, पठानकोट से चंढीगड़ वाया डमटाल, इंदौरा, रे, कटियाड़, तलवाड़ा, अम्ब व ऊना एचआरटीसी की नई बस सेवा आरम्भ करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हगवाल और कंगरेरी अधिसूचित करने, पशु औषधालय डुग्घ-बाकशियां तहसील इंदौरा को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने, चक्कीखड्ड पर पुल का निर्माण (डमटाल से माजरा, महोतली खड्ड) और सुरादवान से मलकाना पुल के निर्माण की घोषणा हो यह सब घोषणाएं हमारे क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करेगी और हमारे क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करेगी।