हरोली क्षेत्र के गांव पालकवाह में युवक ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया है। जानकारी के मुताबिक दिव्यांश शर्मा (19) पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा ने रविवार को अपने ननिहाल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पालकवाह ग्राम पंचायत के प्रधान का सगा भांजा है। युवक को घटना के बाद इलाज के लिए ऊना अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।