आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर डिग्री कॉलेज कोटी में बुधवार को प्रश्नोतरी एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लब और इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में सुमिता ने प्रथम, राखी ने दूसरा और रवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में रीतिक , अरूण और कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि अभिषेक , बॉबी और तिया द्वितीय स्थान पर रहे । इस मौके पर संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत करके वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 कमलेश ठाकुर ने की और विजेताओं को पंुरस्कार वितरित किए गए । इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ0 कमलेश ने कहा कि देश के वीर सपूतों की कुर्बानी की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं ।
उन्होने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वह स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लें और राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लें । इस मौके पर इतिहास विषय की प्राध्यापिका निशा कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के सभी शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया ।