मण्डी : सुंदरनगर की अवंतिका शर्मा ने कॉमर्स सब्जेक्ट में पहले ही अटेम्प्ट में पास की एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्र स्तरीय यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर के अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अवंतिका ने मंडी कॉलेज से बीकॉम की परीक्षा पास करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एमकॉम की पढ़ाई पूरी की। अवंतिका के पिता हरीश शर्मा राजस्थान के झलावाड़ स्थित कालीसिंध के डीएवी स्कूल प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं माता सीमा शर्मा गृहणी हैं।
अवंतिका ने कहा कि अध्ययन-अध्यापन ही उनकी हॉबी है। इस बार जेआरएफ़ क्वालीफ़ाई करने से रह गई अवंतिका ने कहा कि इस अगले बार वह जेआरएफ़ के लिए फिर से प्रयास करेंगी। अवंतिका आगे अब पीएचडी करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन करना चाहती हैं। अवंतिका संगीत सुनने, ट्रैवल करने और साहित्यिक किताबों को पढ़ने में भी ख़ासी रुचि रखती हैं।