शिमला
शिमला जिला स्विमिंग एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन रूट्स कंट्रीज स्कूल बाघी में किया गया। जिसमें बतौर ऑब्जर्वर जिला शिमला के जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धोलटा ने शिरकत की। जबकि बतौर चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर उच्च न्यायालय की अधिवक्ता ज्योति डोगरा मौजुद रहे। सर्वसम्मिति से रूट्स कंट्री स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील रौठा को शिमला जिला स्विमिंग एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा संजय मैदन जिला उपाध्यक्ष, जगमोहन शर्मा जिला महासचिव, रश्मि ठाकुर जिला सहसचिव, अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष, एवं कार्यकारी सदस्यों में नताशा नेगी एवं प्रभा कैंथल को चुना गया। नवनियुक्त शिमला जिला स्विमिंग एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष सुनील रौठा ने कहा कि जिला शिमला में ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को स्विमिंग के राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में मंच प्रदान करने हेतु एसोसिएशन हमेशा कटिबध रहेगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष राकेश कुमार वालिया एवं राज्य महासचिव इशान अख्तर विशेष रूप से मौजूद रहे।