हमीरपुर। हिमाचल के जिला हमीरपुर की भोरंज सीट पर मुकाबला काफी ही रोचक और कड़ा रहा है। यहां पर पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार ने 60 मतों से जीत दर्ज की है।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान को हराया। भोरंज में रोचक मुकाबले की बात करें तो ईवीएम के मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार से 68 मतों से आगे थे।
ईवीएम की 17 राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान को 23985 मत मिले। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार ने 23917 मत हासिल किए।
आजाद प्रत्याशी पवन कुमार 6744 मत ले गए। ईवीएम वोटों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान ने 68 मतों की बढ़त बनाई। पर पोस्टल बैलेट की गिनती में वह पिछड़ गए और 60 मतों से हारे।
पोस्टल बैलेट की गिनती में सुरेश कुमार को 862 और डॉ. अनिल धीमान को 734 मत मिले। ईवीएम और पोस्टल बैलेट के मतों को मिलाकर सुरेश कुमार को 24779 और डॉ. अनिल धीमान को 24719 मत मिले।