मंडीः पाकिस्तान से सटे सीमाई इलाकों में ड्रोन नजर आने और जम्मू में एयरपोर्ट पर ड्रोन से किए गए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसिंया काफी अधिक सतर्क हो गई जिसकी वजह से हिमाचल, पंजाब समेत कई सारे राज्यों में सेना और पुलिस की सतर्कता काफी अधिक बड़ गई है। इस सब के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद हैरान करने का मामला सामने आ रहा है।
जहां जिले स्थित नेरचौक शहर में बीते सोमवार रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध ड्रोन को क्षेत्र में उड़ते हुए देखा। ड्रोन को नेरचौक की ऊपर वाली पहाड़ी से आते हुए देखा जोकि डडौर से फिर उसी दिशा में वापस लौट आया। जम्मू में संदिग्ध ड्रोन से हमला होने के बाद अब जिले के इलाके में ड्रोन दिखाई देने के कारण लोगों में हड़कंप का महौल बना हुआ है।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक चमकदार यंत्र करीब 9 बजे नेर स्थित श्री देव बालाकामेश्वर मंदिर की ओर से उड़ता हुआ आया और कुछ देर नेरचौक शहर के बीचो-बीच रुका। इसके बाद वह डडौर की ओर उड़ गया। इस दौरान ड्रोन करीब 15 मिनट के पश्चात फिर नेरचौक की ओर तेज गति से लौट आया और देव श्री बालाकामेश्वर मंदिर के ऊपर से उड़ता हुआ गायब हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उड़ते हुए ड्रोन की फोटो व वीडियो बनाई। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी बल्ह थाना में दी। वहीं, डीएसपी रिजर्व मंडी अनिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को नेरचौक में एक ड्रोन के उडऩे की सूचना पुलिस को मिली है, जिस पर छानबीन की जा रही है। यदि ड्रोन उड़ा है तो इलाके में जिनके पास ड्रोन हैं, उनकी जांच पड़ताल की जाएगी।