पूर्व छात्र डॉ. हरीश कुमार शर्मा को उनकी महान उपलब्धि पर विद्या मन्दिर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सम्मानित किया गया
सोलन,31 दिसंबर
एस.वी.एम दाड़लाघाट के पूर्व छात्र डॉ. हरीश कुमार शर्मा को “कृषि वैज्ञानिक” बनने पर सम्मानित किया गया। डॉ. हरीश कुमार शर्मा और उनके परिवार को विद्या मन्दिर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता मस्तराम शर्मा जी, अध्यक्ष- सोलन जिला (हिमाचल शिक्षा समिति) के द्वारा की गई।
दाड़लाघाट ग्राम पंचायत के छोटे से गाँव स्यार-काटली के एक बेहद ही साधारण परिवार से संबंध रखने वाले डॉ. हरीश कुमार (सुपुत्र लीलावती शर्मा व स्वर्गीय
जगदीश शर्मा) एक बेहद ही शालीन व अनुशासित प्रतिभा के धनी हैं। डॉ हरीश ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में बिताए अपने विद्यार्थी जीवन के 14 वर्षों का अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि किसी भी उपलब्धि को हासिल करने से पहले अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करो, और फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने पूरे जी जान से जुट ‘जाओ। उन्होंने कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सबक लेकर, फिर से दुगनी मेहनत के साथ सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर एस.वी.एम दाड़लाघाट प्रधानाचार्य , अध्यापक अनिल गौतम समेत अनेक अध्यापक मौजूद थे।