सोलन पुलिस ने गश्त के दौरान तमिलनाडु के युवक से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सिटी चौकी की टीम मुख्य आरक्षी राजेंद्र की अगवाई में गश्त पर थी। उसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर युवक को चैकिंग के लिए रोका तो युवक से 5.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
युवक की पहचान सोनू कुमार (25) पुत्र कोफर कुमार, निवासी गांधी फर्म, चीनामठ पलायम, थाना तिरूपुर चेन्नई, जिला कोयंबटूर तमिलनाडु के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।