लाहौल -स्पीति।
बुद्ध उपासक, राष्ट्रभक्त, साहित्यिक व्यक्तित्व एवं निपुण पत्रकारिता से जनता के हितों के लिए आवाज़ उठाने वाले हिमाचल प्रदेश के तन्जिन वंगज्ञाल को भारत-तिब्बत समन्वय संघ के हिमाचल प्रांत का प्रथम युवा मंत्री बनाये गए है।
बता दें कि भारत-तिब्बत समन्वय संघ तिब्बत को औपचारिक रूप से स्वतंत्रता प्रदान किए जाने के लिए कार्यरत है।
तन्जिन वंगज्ञाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन से जुड़कर चीन के खिलाफ चल रहे इस सँघर्ष में सहभागी बनने पर संघ के राष्ट्रीय संयोजक हेमेन्द्र तोमर, राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ अमरीक ठाकुर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शंकर शर्मा, प्रदेश पदाधिकारीगण बी आर कौंडल, राजेन्द्र भट्ट, प्रदीप सिंगटा का आभार व्यक्त करता हूं । कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दे हों या प्रदेश के विकास के, अब मैं जमीनी स्तर पर उतरकर कार्य करूंगा।
तिब्बत को मुक्त कराने की इस मुहिम में अपना योगदान अवश्य करूंगा ताकि अपना देश चीन के उत्पातों से मुक्त हो सके।
तन्जिन वंगज्ञाल ने प्रदेश वासियो से अपील करते हुए कहा कि मेरा आप सबसे आग्रह है, कि कोरोनाकाल की इस संकट की घड़ी में आप एक दूसरे का सहयोग जरूर करें। अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें।