लाहौल स्पीति में पर्यटकों के लिए बने फरिश्ता,बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने की मदद
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,पता है कि मंजिल मौत है फिर भी दौड रही है तू
स्पीति में पर्यटकों के लिए बने फरिश्ता,बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने की मदद। बीते दिन बुधवार अक्तूबर तैरह तारीख को लौसर गांव के युवा तन्जिन शरप को बर्फ़ के बीच फंसे कुल पन्द्रह वाहनों को निकालने में मदद की। बता दें कि बर्फ़ के दौर थमते ही लौसर गांव के निवासी तन्जिन शरप को कुछ पर्यटकों का बर्फ़ में फंसे होने की सूचना मिली , सूचना मिलने के बाद बिना किसी दैर किए मानवता के मिसाल पेश करते हुए तन्जिन शरप ने फौरन अपने लोकनिर्माण विभाग के लेबरों को फोन किया और रेस्क्यू के लिए निकल पड़ा । कड़ी मशक्कत के बाद तन्जिन शरप और उनके बचाव दल ने करीब आठ घंटे बाद बातल से नौ बाइकर्स और चंद्रताल से छह सेलानियों को रेस्क्यू किया। उन्होंने कुंजम दर्रा के बर्फ़ में पेदल चलकर वाहन चलने योग्य मार्ग बनाया। सूत्रों के हवाले से जानकारी के मिली कि बातल के आगे क़रीब डैड फुट बर्फ होने की संभावना बताई जा रहा है, और कुंजम दर्रा के कुछ ढांक में एवलांच आया हुआ है। बता दें कि तन्जिन काजा उपमंडल के अंतर्गत आने वाले लोसर सब डिवीजन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने मानवता के मिसाल कायम रखते हुए बिना दैर किए सभी लोगों को रेस्क्यू किया।