हिमाचल प्रदेश के टैक्सी ड्राइवर और साथी पर हरियाणा के यमुनानगर में गोली चलाने का मामला आया है । इस घटना को लेकर देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर ने मोर्चा खोल दिया है और प्रशासन से गोली चलाने वालों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करी है ।
देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर के अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में टैक्सी ऑपरेटर ने डीसी शिमला को ज्ञापन सौंपा और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने की गुजारिश की है ।
अजय ठाकुर ने कहा कि शिमला जिले में टैक्सी लेकर युमनानगर गए किंगल के चालक और उसके साथी पर गोली चलाई गई है। दोनों को घायल करने के बाद आरोपी टैक्सी को लेकर वहां से फरार हो गया। दोनों अंबाला के अस्पताल में भर्ती हैं।
यह है पूरा मामला
बता दे आयुष्मान टैक्सी यूनियन किंगल से रविवार को मोहम्मद नदीम नाम के व्यक्ति ने यमुनानगर जाने के लिए टैक्सी बुक की थी । यमुनानगर पहुंच कर जब चालक ने किराये के पैसे लेने की बात कही तो नदीम ने टैक्सी चालक नवल किशोर और उसके साथी पर गोली दाग दी.इसके बाद टैक्सी लेकर फरार हो गया।
टैक्सी यूनियन ने मांग की है कि जितने भी पर्यटक राजधानी शिमला की ओर आते हैं उनसे आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र लिए जाएं, ताकि किसी भी वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा सके.उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिमला के एक टैक्सी ड्राइवर को भी कांगड़ा में सवारी ने हमला कर मौत के घाट उतारा था.