Kullu
मण्डी से मनाली जा रही टैक्सी न्यू आल्टो के-10 (To223PB7574A) कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास शुक्रवार सुबह पांच बजे 100 फिट खाई में जा गिरी। जिससे टैक्सी चालक भूपेंद्र(26) पुत्र अनंत राम वार्ड नौ सीउनी धार गांव नथान जिला कुल्लू की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण कार गिरने की आवाज सुनकर चालक की मदद के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने घायल चालक को कार से बाहर निकाला व 108 के माध्यम से गोहर सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया। लेकिन गोहर हस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक ने दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कर लिया गया है, हादसा कैसे हुआ उसकी छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ने घटना की पुष्टि की है।