सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन उठाएंगे अहम कदम
ठौस एवं गीला कचरा को अलग अलग करने के लिए केलांग पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा-
लाहौल -स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग जागरूकता अभियान कार्यक्रम करेंगे , ताकि पब्लिक को इन योजनाओं के बारे में जानकर होकर इनका लाभ उठा सकें।
जिला लाहौल स्पीति उपायुक्त पंकज राय ने मंगलवार को केलांग में सभी विभागों से मिटिंग कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ठोस कचरा प्रबन्धन को लेकर प्रशासन ने जनता की भागीदारी से ठोस एवं गीला कचरा को अलग-अलग करने के लिए केलांग पंचायत में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा इसमें कुल पांच वार्डों में एक- एक अधिकारी को लोगों से मिलकर इस व्यवस्था को सफ़ल बनाने का दायित्व सौंपा है।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन ने एक विशेष स्वच्छता वाहन चलाने का प्रबन्ध कर लिया है,जोकि एक फरवरी से हर जगह से ठोस कचरा एकत्र करने के साथ -साथ स्वच्छता जागरुकता का संदेश भी देगा। जनता को सुविधापूर्ण तरीके से सेवा देने के लिए ई-वेंडिंग, ई-फ्लाइट, ई -ऑफिस जैसी आधुनिक व पारदर्शी व्यवस्था शीघ्र कार्य करना आरंभ करेंगी, जिसके द्वारा किसी भी स्थान से ऑनलाइन ही केम्पिंग, वैडिंग तथा हैलीकॉप्टर सेवाओं आदि के लिए अनुमति ली जा सकेंगी। जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा।










