बिलासपुर, 16 जून
आर्मी भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा आयोजित न करने व बार-बार परीक्षा रद्द करने से खफा अभ्यर्थियों ने जिला में रोष रैली निकाली। सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी यानी टीओडी गो बैक के नारे भी लगाए।
बिलासपुर मुख्य बाजार से होती हुई यह रोष रैली कॉलेज चौक पहुंची, जहां अभ्यार्थियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर चक्का जाम किया, जिसके बाद डीएसपी राजकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज चौक से हटाकर ट्रैफिक जाम को बहाल किया गया।
वहीं अभ्यर्थियों की यह रोष रैली उपायुक्त कार्यालय परिसर तक पहुंची जहां उन्होंने सहायक उपायुक्त गौरव चौधरी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। आर्मी भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने साल 2021 में ग्राउंड क्लीयरेंस के बाद मेडिकल क्लियर कर लिया है, तो बीते डेढ़ साल में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार क्यों नहीं किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि लिखित परीक्षा के लिए उन्हें कई बार बुलाया गया, मगर आधे रास्ते से ही उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा और हर बार लिखित परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई गई है, जिससे कई अभ्यर्थियों की आयु ओवर होने लगी है। उनका आर्मी में भर्ती होने का सपना अधूरा रह सकता है। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द से जल्द लिखित परीक्षा आयोजित की जाए और लंबे समय से उनके द्वारा की जा रही मेहनत सफल हो सके।