शिमला 29 जून । सतलाई पंचायत के ठूंड नाला में बीते दिनों आई बाढ़ स्टोन क्रशर की वजह से नहीं बल्कि भारी वर्षा व बादल फटने से नुकसान हुआ है । यह बात अंकित स्टोन क्रशर के मालिक सुरेश ठाकुर ने शनिवार को मिडिया को जारी बयान में कही है । इनका कहना है कि बीते बुधवार की रात करीब 11 बजे स्टोन क्रशर से करीब 500 मीटर दूर बादल फटने से भारी मलवा ठूंड नाला में चला गया था जिससे ठूंड में सड़क पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है । इन्होने बताया कि स्टोन क्रशर से कोई भी मलवा ठूंड नाला में नहीं आया है । इन्होने बताया कि नीन रोड़ पर लगे कलवर्ट का पानी ठूंड नाला में जा रहा है उससे मलवा कट कर नीचे की ओर जा रहा है ।
सुरेश ठाकंुर ने बताया कि उनके द्वारा करीब एक दशक पहले स्टोन क्रशर प्रदेश के उद्योग विभाग और भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति से स्थापित किया गया है जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई थी । इस स्टोन क्रशर के लगने से स्थानीय युवाओं और भारी वाहन मालिकों को रोजगार मिल रहा है । इनका कहना है कि खनन विभाग द्वारा ठूंड नाला में पुलिया बनाने के लिए एक लाख 89 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी जिसका निर्माण वर्ष 2022-23 के दौरान किया गया है । इसके अतिरिक्त स्टोन क्रशर के मालिक द्वारा दो के्रट वायर डंगे लगाए गए है जिस पर 4.17 लाख की राशि व्यय की गई है ताकि क्रशर से निकलने वाले मलवा को रोका जा सके । सुरेश ठाकुंर ने सरकार और स्थानीय पंचायत से मांग की है कि ठंूड नाला में चेक डेम इत्यादि लगाए जाए ताकि बरसात में तीव्र गति से आने वाले पानी को रोका जा सके ।