मनाली
हिमालया की पीर पंजाल रेंज पर स्थित 17300 फुट ऊंची फ्रैंडशिप पीक को मनाली की पर्वतारोही टीम ने फतह किया है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पर्वतारोही लुदर ठाकुर की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय टीम ने चोटी को फतह किया। पर्वतारोही दल में टीम लीडर लुदर सहित कृष्णा, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, सुबीर, रुचि, नमतेंजी शेरपा, रवि शर्मा व अमन शामिल रहे। टीम लीडर लुदर ठाकुर ने बताया कि कोरोना के इस दौर में स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है।
फिट इंडिया का संदेश देने के लिए टीम ने 17300 फुट ऊंची फ्रैंडशिप पीक को फतह करने का निश्चय किया। दो दिन के भीतर सदस्यों ने फ्रैंडशिप पीक पर तिरंगा फहराया। फ्रैंडशिप पीक को फतह करने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। पर्वतारोही कृष्णा ने कहा कि पहाड़ों को साफ-सुथरा रखना हमारी टीम की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने देश-विदेश के पर्वतारोहियों से आग्रह किया कि वो पहाड़ों की सुंदरता व स्वच्छता को बनाए रखें।