शिमला 09 नवंबर । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की शिमला शहरी इकाई के सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुए समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुण्डीर ने समिति ने संचालित ‘युवा बचाओ अभियान’ पर चर्चा करते हुए बताया कि आज हमारे समाज का सबसे ऊर्जावान एवं उत्पादक ‘युवा’ तबका एक गम्भीर संकट के दौर से गुजर रहा है। दोस्तों का दबाव, शौक, जिज्ञासा, धोखे से सेवन, देखा-देखी, पढ़ाई व नौकरी का दबाव, परिवार व समाज का दबाव, ऑफिस व काम का दबाव, बेरोजगारी से हताशा आदि कई प्रकार के करणों से आज हमारी युवा पीढ़ी का एक बड़ा हिस्सा नशे की चपेट में आ रहा है।
उन्होने बताया कि समिति आगामी 23 नवम्बर को अपनी स्थापना के गौर्वान्वित करने वाले 33 वर्ष पूरे कर रही है। इस अवसर पर शिमला में समिति अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है जिसमें एक ओर कलाकार कार्यकर्ताओं का ‘सांस्कृतिक समागम’ तथा दूसरी ओर समिति के पदाधिकारी रहे आज 80 वर्ष की आयु पूरी करने पर भी ‘सामाजिक पूजीं’ के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए उनके लिए ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाएगा।
सेवानिवृत मनोवैज्ञानिक डॉ रवि भूषण ने बताया कि नशे की समस्या से निपटने के लिए परिवारों, अभिभावकों व बच्चों के परामर्श तथा सामाजिक वातावरण की भी बड़ी भूमिका है। डॉ रवि ने बताया कि बच्चे की परवरिश को लेकर अभिभावकों को सही सलाह और परामर्श की आवश्यकता है ।
सेवानिवृत कल्याण अधिकारी सुमित्रा चन्देल ने बताया कि समिति को नशे से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं का गहन अध्ययन करके शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों, अघ्यापकों तथा अभिभावकों को इस गम्भीर समस्या से निपटने के लिए तैयार करने की आवश्यकता है।
युवा कार्यकर्ता एवं लोक गायक कपिल शर्मा ने कहा कि हमारी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन भी नशे को सामाजिक मान्यता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं, जहां नशे को सामाजिक स्वीकृति प्रदान की जाती है।
सीबीआई. में सेवाएं दे चुके रामेश्वर शर्मा ने बताया कि नशे की सप्लाई को रोकने के लिए हालांकि पुलिस व नार्कोटिक्स विभागों की अहम भूमिका है लेकिन यह नाकाफी है।
इस सम्मेलन के अवसर पर 13 सदसीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें गोविन्द चतरांटा को अध्यक्ष, रामेश्वर शर्मा को उपाध्यक्ष, सुमित्रा चन्देल को सचिव तथा कपिल शर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोंपी गई। इसके साथ विद्या चौहान, रोहित डोगरा, अंकित दुबे, आयुषी पुण्डीर, आंचल, अतुल आदि को सदस्य चुना गया।
’समिति नशे के खिलाफ शिक्षण संस्थानों के स्तर पर चलाऐगी अभियान – सत्यवान पुंडीर ’
Leave a comment
Leave a comment