देश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ ने रविवार से मालभाड़े के नए रेट लागू कर दिए हैं। प्रदेश से बाहर जाने वाले ट्रकों पर 11 रुपए डीजल के दाम कम होने के आधार पर रेट कम किए जबकि प्रदेश में जाने वाले माल पर 16 रुपए डीजल कम होने के आधार पर भाड़े के रेट लगाए गए। ट्रक यूनियन ने नए रेट की सूची बीबीएन उद्योग को भेज दी है।
केंद्र सरकार ने डीजल के 10 रुपए दाम कम किए जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 7 रुपए के करीब रेट कम किया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर हुए एमओयू के अनुसार यूनियन ने एक रुपए डीजल के दाम कम होने पर 11 टन पर 35 पैसे और 18 टन पर 50 पैसे के हिसाब से कम किए हैं। यूनियन ने फैसला लिया कि हिमाचल में 16 रुपए के हिसाब से डीजल के दाम कम होने से रेट कम किया जाएगा, जिसके अनुसार 11 टन पर 5 रुपए 60 पैसे प्रति किलोमीटर तथा 18 टन पर 8 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा कम होगा। प्रदेश से बाहर जाने वाली गाडिय़ों का भाड़ा 11 टन पर 3 रुपए 85 पैसे तथा 18 टन पर साढ़े 5 रुपए भाड़ा कम किया जाएगा।
दी बद्दी नालागढ़़ ट्रक आप्रेटर सोसायटी के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि भाड़े के नए रेट रविवार सुबह 9 बजे से लागू कर दिए हैं। हिमाचल में डीजल के दाम 16 रुपए कम होने के हिसाब से रेट लगाए हैं तथा हिमाचल से बाहर के राज्यों में 11 रुपए रेट कम होने के हिसाब से भाड़ा निर्धारित किया गया है। उधर, बीबीएनआईए के अध्यक्ष संजय खुराना ने बताया कि उन्हें ट्रक यूनियन की ओर से भेजी गई नए रेट की सूची मिल गई है। सूची पर उद्योग संघ की ओर से समीक्षा की जाएगी। दीवाली अवकाश के दौरान अभी संघ की बैठक नहीं हो पाई है। जल्द ही बैठक का आयोजन कर इस पर चर्चा की जाएगी।