कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत रौड़ी के फ़ाउंटेन यूथ क्लब ने चलाई “हर घर मास्क हर घर सेनिटाईजेशन मुहीम।
इस मुहीम के अंतर्गत रौड़ी पंचायत के गांव बागा को सेनिटाईज किया गया। यही नहीं बल्कि क्लब के सदस्यों ने लोगों को कोरोना नियमों के बारे में अवगत करवाया गया व पूर्ण रूप से नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया।
फ़ाउंटेन यूथ क्लब ने लोगों से आग्रह किया की अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और मास्क लगा कर रखें। इस समाज कल्याण कार्य के लिए ग्रामीणों ने क्लब सदस्यों को सराहा।
फाउंटेन यूथ क्लब द्वारा “हर घर मास्क हर घर सेनिटाईजेशन मुहीम अब पंचायत रौड़ी के बटेड़, सुल्ली, खाता व पछियूर गांव में भी चलाई जाएगी। इस अभियान में फाउंटेन यूथ क्लब के मुख्य सदस्य व गांव बागा के निवासी तरुण ठाकुर, नीतीन, रजत, हर्ष व अन्य मंडल सदस्य शामिल रहे।