मंडी,20मार्च
17 मार्च 2021 की सुबह जब दिल्ली से एक ऐसी खबर आई जिसने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया। खबर थी, मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की।खबर आग की तरफ फैली और हर कोई यह जानने में जुट गया कि आखिर भले मानुस माने जाने वाले राम स्वरूप शर्मा की मौत कैसी हो गई।
उस समय कई तरह की अफवाहें उड़ी और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लेकिन आज एक वर्ष बीत जाने के बाद भी राम स्वरूप शर्मा की मौत रहस्य ही बनी हुई है। खबरों में यही बात सामने आई कि उनका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था और दरवाजा अंदर से बंद था। इसके अलावा आज दिन तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर राम स्वरूप शर्मा की मौत हुई कैसे।
हमें नहीं दी जा रही जानकारी, कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा
दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप का कहना है कि एक सांसद की मौत की जांच सही ढंग से नहीं की जा रही है। परिजनों को भी दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने अब मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया है। जनवरी 2022 को दिल्ली गया था तो बताया गया था कि अभी तक रिपोर्ट्स नहीं आई हैं। आखिर ऐसी कौन सी रिपोर्ट्स है जिन्हें आने में एक वर्ष से भी अधिक का समय बीत गया। मैं दिल्ली से लेकर हिमाचल तक सभी बड़े नेताओं से मिलकर त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग उठा चुका हूं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। अब मैंने नेताओं से मिलना ही छोड़ दिया है। अब सिर्फ कोर्ट का ही दरवाजा दिख रहा है। यदि दिल्ली पुलिस ने जल्द जानकारी साझा नहीं की तो फिर दिल्ली की अदालत में याचिका दायर करके न्याय की गुहार लगाई जाएगी। हमें पूरा यकीन है कि उनकी हत्या हुई है।
राम स्वरूप शर्मा की मौत पर राजनीति भी खूब हुई है। उपचुनावों तक कांग्रेस ने सांसद की मौत को जमकर मुद्दा बनाने की कोशिश की। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग उठाई। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने ही सांसद की मौत पर कोई बड़ी कार्रवाई करती हुई हाल फिलहाल नजर नहीं आई है। प्रदेश के सीएम हमेशा यही बात कहते रहे कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। लेकिन परिवार इस जांच से अभी तक संतुष्ट नहीं है।