हिमाचल किसान सभा की मच्छयाल जोन कमेटी ने मच्छयाल में लकड़ी के अस्थायी पुल के जर्जर स्लीपर अभी तक भी नहीं बदलने के लिए सरकार व लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना की है।
हिमाचल किसान सभा के उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने मच्छयाल के अस्थायी पुल के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगाए गए लकड़ी के नए स्लीपरों को तीन महीने बाद भी नहीं लगवाने का कड़ा संज्ञान लेते हुए जल्दी ही इस जर्जर पुल पर धरना देने और पहिया जाम करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि पुराने पुल को तोड़े जाने के कई महीने के बाद भी नए पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जो अस्थायी पुल बनाया गया है वह सुरक्षित नहीं है तथा उसमें जो लकड़ी के स्लीपर बिछाए गए हैं, वे भी बहुत पुराने हैं। लोक निर्माण विभाग को मंत्रियों व विधायकों की सुरक्षा की तो चिंता रहती है लेकिन जो हजारों लोग हर दिन इस पुल से वाहनों में या पैदल आते-जाते हैं उनकी सुरक्षा की कोई चिंता ही नहीं है।
इस अस्थायी पुल के ऊपर से कोई वाहन गुजरता है, तो पुल की लकड़ी से खड़खड़ाहट की इतनी तेज आवाज आती है कि आसपास रहने वाले लोग, दुकानदार और राहगीर भी बहुत परेशान हो जाते हैं। हालत यह है कि रातों को सोना भी मुश्किल हो गया है।