ज्वालामुखी
शारदीय नवरात्रों के अवसर पर रविवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आस्था का सैलाब उमड़ा व कोराना नियमों की जमकर अनदेखी हुई। मंदिर प्रशासन व पुलिस को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने के लिए पसीना बहाना पड़ा जिसमें प्रशासन कुछ हद तक कामयाब भी रहा लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण नियमों का सख्ती से पालन करवा पाना मुश्किल साबित हुआ। उधर, यातायात को व्यवस्थित करने को लेकर भी पुलिस कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।
एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि प्रशासन मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना नियमों की पालना करवाने के लिए पूरी तरह सतर्क है व किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के प्रवेश अनुमति नहीं दी जा रही है। डीएसपी चंद्रपाल शर्मा का कहना है सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार दीनानाथ ने बताया कि तीसरे नवरात्रे को श्रद्धालुओं द्वारा 10,01,764 रुपए की नकदी, 3 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना व 890 ग्राम चांदी मां के चरणों में भेंट की गई। शनिवार को लगभग 17000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए।