शिमला
वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के उपलक्ष्य में वन्यप्राणी प्रभाग ,वन विभाग हिमाचल प्रदेश ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से मैराथन करवाई।
राजीव कुमार प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी प्रभाग ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारम्भ किया । इस मैराथन दौड़ मे 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया
पुरुष भाग से
प्रथम स्थान:- रमेश कुमार,मंडी जोगिंदरनगर चेस्ट no :-183 मंडी से
द्वितिय स्थान:- नागेन्द्र मंडी से
तृतीय स्थान :- सौरभ, रामपुर शिमला ने स्थान प्राप्त किया।
महिला
प्रथम स्थान :- कुमारी अंकिता , शिमला
द्वितिय :- क्रियान्ति ,शिमला
तृतीय:- कुमारी सुमन ,शिमला
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर , के थिरुमल मुख्य अरण्यपाल अनीश शर्मा , वन मंडलाधिकारी मुख्यालय , श्रीमती अनिता भारद्वाज वन मंडलाधिकारी , श्रीमती शीतल शर्मा वन मंडलाधिकारी ,
वन विभाग एवं खेल विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।