कुल्लू जिले में एक युवक और युवती ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। अब तक इनके शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। पुलिस ने शवों की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार बीते रोज युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की है। युवती मनाली के एक क्षेत्र की रहने वाली है और मौहल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। उसके परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। लकड़ी का सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि युवती ने रामशिला पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है, वहीं शुक्रवार को बालाबेहड़ के एक युवक ने भूतनाथ पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने इन दोनों के शवों की बरामदगी के लिए सर्च ऑप्रेशन शुरू किया हुआ है। इस बात का भी पुलिस पता लगा रही है कि कहीं यह दोनों मामले आपस में जुड़े हुए तो नहीं है। एसपी गुरदेव शर्मा ने इन दोनों घटनाओं की पुष्टि की है।