कुल्लू
द हंस फाऊंडेशन के मोबाइल मेडिकल यूनिट्स कुल्लू ज़िले के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कठिन दौर में सुगम्य क्षेत्रों में स्थित बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों व जरूरतमंदों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।द हंस फाऊंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा रायसन पंचायत में स्थित बस्तियों में बसे जरूरतमंदों के लिए 8 फरवरी, 2024 को विशेष चिकित्सा शिविर सहित जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।इन बस्तियों में 6 से अधिक गरीब परिवार बसे हैं, और इन परिवारों में कुल 45 से 50 लोग हैं। शिविर के दौरान बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी की चिकित्सकीय जांच की गई।आवश्यकता अनुसार औषधियां वितरित की गई और लैब टेस्ट की श्रेणी में हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर की जांच को महत्त्व दिया गया। द हंस फाऊंडेशन के कार्यकर्ता बस्ती में बसे लोगों के रहने की बे रोक टोक व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगों की सराहना करता है।