अर्की नगर निगम की बैठक में अहम मुद्दा पानी के भारी बिलो को लेकर हुआ। अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पंचायत की बैठक हुई ।
बैठक में विभाग से मांग की गई कि इन मीटरों की जांच करवाई जाए तथा पानी के बिल हर माह लोगों को दिए जाए। बैठक में एतिहासिक चौगान का सौंदर्यकरण करने का निर्णय भी लिया गया । इसके तहत चौगान के दोनों ओर पानी की निकासी का प्रबन्ध कैसे किया जाएगा तथा इसे सुन्दर व भव्य बनानें के अन्य विकल्प भी तलाशे जाएंगे। बैठक में गृहणी गैस योजना के तहत दो केस भी मंजूर किए गए। पुराने बस स्टेन्ड पर बने शौचालयों को निजी क्षेत्र में देने का निर्णय भी लिया गया । बैठक में नगर पंचायत में रिक्त पड़े पदो तथा कुछ नये पदों को स्वीकृत करने का मामला निदेशालय को भेजने का निर्णय भी लिया गया। स्थानीय चौगान में कई दिनों से पड़ी तेल की टंकियों को हटाने का निर्याय भी लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्ट्रीट लाईट के लिए किए गए एग्रीमेंट को कैंसल किया जाए तथा नये सिरे से इसे किया जाए। नगर में सोलर लाईटे लगाने के बारे में भी चर्चा बैठक में की गई तथा निर्णय लिया गया कि इस पर जल्द ही अमल किया जाएगा।
वार्ड नबर 3 में हवा घर के पास पार्क में कार पार्किंग तथा ऊपरी मंजिल में नगर पंचायत का कार्यालय बनाए जाने का निर्णय भी लिया गया । बाजार में मांजू चौक पर वर्षा शालिका बनाए जाने बारे भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि संबधित विभाग से मामला उठाया जाएगा। बैठक में एतिहासिक जिला स्तरीय सायरोत्सव को मुयमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय घोषित किए जाने पर धन्यावाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की अनेक समस्याओं को उठाया व विकास कार्य तेज करने का आग्रह किया। बैठक में सचिव अभिनव शर्मा, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र शर्मा, भारती वर्मा, निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता, धर्मपाल शर्मा, जे.ई. सुशील कौंडल, कनिष्ठ सहायक रामकरण, सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार व लिपिक विद्या देवी ने भी भाग लिया।