शिमला
प्रदेश विधानसभा में वीरवार को प्रदेश और लेह-लद्दाख के सीमा विवाद का मामला उठा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान सप्लिमेंट्री सवाल करते हुए कहा कि लेह-लद्दाख की ओर से शिंकुला में 35 किलोमीटर और सारचू में 14 किलोमीटर हिमाचल की सीमा में कब्जा किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अऩुपस्थिति में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इसका जवाब दिया और कहा कि लेह-लद्दाख के साथ सीमा विवाद मामले को सरकार जल्द सुलझाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें स्थानीय विधायक को भी बुलाया जाएगा. लेह-लद्दाख के साथ पहले भी कई बार सीमा विवाद का मसला उठता रहा है. स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने इसको सदन में उठाया और सरकार से इसको लेकर जल्द कदम उठाने की मांग की है.