शिमला 24 फरवरी । मशोबरा ब्लाॅक की प्राथमिक पाठशाला चिखर में अध्यापकों की कमी को चलते स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने वीरवार को सतलाई में किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ0 कुलदीप तंवर से भेंट की ।
एसएससी सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला चिखर में बच्चों की संख्या 62 है और केवल दो ही अध्यापक इस पाठशाला में सेवारत है जिनमें से एक अध्यापक को कार्यालय का कार्य देखना पड़ रहा है । अध्यापकों के रिक्त पद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिखर सतलाई में विज्ञान और वाणिज्य विषय न होने से बच्चों को शिमला अथवा जुन्गा जाना पड़ता है जिस कारण गरीब परिवार से संबध रखने वाले बच्चे रूचि अनुरूप विषय पढ़ने से वंचित रह जाते हैं । डाॅ0 कुलदीप तंवर ने एसएमसी सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को प्रभावी ढंग से सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि चिखर सतलाई स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ।