सोलन,14अप्रैल
अटल शिक्षा कुंज, कालूझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर शाहपुर (बद्दी) की झुग्गी – झोंपड़ियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए 500 से अधिक बच्चों को मुफ्त शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के शिक्षकगण और छात्रों ने झुग्गी – झोंपड़ियों में रहने वालों को, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में विस्तार से बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए उत्साहित किया। इसके साथ ही आईईसी विश्वविद्यालय में अम्बेडकर जयंती का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इससे पहले आईईसी विश्वविद्यालय में बैसाखी पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया गया। फसल की कटाई के बाद जो सुकून और आनंद किसान महसूस करते हुए इस पर्व को मानते हैं उसी खुशी की अभिव्यक्ति करने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम को कृषि थीम से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) शमीम अहमद ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रशंसा की और भविष्य में भी चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।