निकिता का नाम तबला वादन में गिनिज वल्र्ड रिकार्ड में शामिल
शिमला 02 जनवरी । कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरेच के गुरूकुल में बीते दिनों आयोजित तबला विंटर कैंप मंें सीखी तबला की बारिकीयों ने ग्वालियर की निकिता को बुलंदियों पर पहूंचा दिया है । प्रसिद्ध तबला वादक विक्रम गंधर्व ने बताया हाल ही में ग्वालियर में संपन हुए 99वें अंतर्राष्ट्रीय तानसेन समारोह में आयोजित तबला वादन प्रतियोगिता में निकिता सहित विश्व भर से 1500 तबला वादकों ने भाग लिया था । इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तबला वादन प्रतियोगिता में निकिता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने पर उसका नाम गिनिज वल्र्ड रिकार्ड में शामिल हुआ है । जोेकि एक गौरव का विषय है ।
विक्रम गंधर्व ने बताया कि निकिता ग्वालियर के माधव संगीत विद्यालय में बीपीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है और बीते छः माह से उनके संगीत विद्यालय गुरूकुल में आॅनलाईन प्रोफेशनल तबला सीख रही है । बीते दिनों धरेच के गुरूकुल में पांच दिवसीय विंटर तबला कैंप में भी देश विदेश से तीस तबला वादकों ने भाग लिया था जिनमें निकिता भी शामिल थी । इस कैंप में भी निकिता ने तबला वादन में अच्छा प्रदर्शन किया था । विक्रम गंधर्व ने बताया कि तबला वादन में उनके द्वारा दी गई शिक्षा निकिता के लिए वरदान सिद्ध हुई है जिस पर उन्हें गर्व हैं । प्रसिद्ध संगीतकार हेत राम गंधर्व ने भी निकिता को इस अद्वितीय उपलब्धि पर बधाई दी है ।