चनावग में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
26 दिसम्बर 24
शिमला : ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभाओं को तराशने व मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र शिमला के सौजन्य से गांव चनावग में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 120 स्थानीय युवाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पंचायत समिति अध्यक्ष बसंतपुर कर्मचंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चनावग प्रधान कृष्णा शर्मा व कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष बेसरदास हरनोट विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लंबी कूद जूनियर ग्रुप में हेमंत कुमार (जंजेड़) प्रथम, डिम्पल (चनावग) द्वितीय, गौरव रघुवंशी (जंजेड़) तृतीय रहे। लंबी कूद सीनियर ग्रुप में दीपक शर्मा (चनावग) प्रथम, पीयूष (डवारू) द्वितीय, नितेश (सीतरी जायण) तृतीय रहे। ऊंची कूद जूनियर ग्रुप में कृतिक (हरशिंग धार) प्रथम, गौरव (मंझली जायण) द्वितीय, हेमंत (जंजेड़) तृतीय रहे। ऊंची कूद सीनियर ग्रुप में दीपक (चनावग) प्रथम, पीयूष (डवारू) द्वितीय व अजय ठाकुर (मंझली जायण) तृतीय रहे।
बेडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चनावग टीम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देव हरशिंग टीम चनावग प्रथम तथा युवा मंडल मंझली जायण टीम दूसरे स्थान पर रही। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में युवा मंडल पलावल की टीम प्रथम और मंझली जायण टीम दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में अजय ठाकुर प्रथम, पीयूष वर्मा द्वितीय, पीयूष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 400 मीटर रेस में अजय ठाकुर प्रथम, पीयूष वर्मा द्वितीय तथा पीयूष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रतियोगिता में मैच रेफरी हरीश शर्मा, पारस व डोब दास थे। इस अवसर पर जगत राम, लीला दत्त, यादव चंद, कमल नारायण, पूर्ण चंद, नोख राम, देवी चंद, विपेन्द्र कुमार, रमेश चंद, सुनीता शर्मा, जय प्रकाश गौतम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।