23 फरवरी 2022, शिमला
भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर मांगें गए आवेदन को लेकर परीक्षा स्थगित करने पर विरोध करती है।
बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर मांगे गए आवेदनों को लेकर परीक्षा 13 फरवरी को होना तय हुई थी परंतु उसे स्थगित कर 23 फरवरी को दोबारा से परीक्षा करवाने की तिथि तय की गई परंतु 22 फरवरी को शाम 7:00 बजे उस परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को मेल के माध्यम से सूचित किया गया कि परीक्षा स्थगित कर दी गई।
यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में होनी थी इस परीक्षा में प्रदेश भर के अनेकों युवा परीक्षा देने के लिए पहुंचे परंतु जब उन्हें यह पता चला कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है तो इससे परीक्षार्थियों में भी गहरा रोष है एक और जहां प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर इस तरह से प्रशासन का नकारात्मक रवैया व परीक्षा को कराने की तैयारी की पोल खुलती साफ नजर आ रही है आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे परंतु परीक्षा ना होने के चलते उन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना भी करना पड़ा हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा 62 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे और इन आवेदनों के माध्यम से अभ्यर्थियों से हजारों रुपए फीस वसूली गई परंतु बार-बार परीक्षा के रद्द होने के चलते परीक्षार्थियों में गहरा रोष है ।
भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न पदों पर की जा रही भर्ती की परीक्षा जल्द से जल्द करवाई जाए तथा पूर्व की तरह परीक्षा को बार-बार ना टाला अन्यथा भारत की जनवादी नौजवान सभा इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थियों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन करेगी ।