हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाले एक शख्स को अपने ससुराल जाना महंगा पड़ गया। दरअसल, ससुराल से लौटते वक्त उक्त शख्स की स्कूटी खाई में जा गिरी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक अजय कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी गांव प्रील थाना और तहसील जवाली, हिमाचल प्रदेश अपने ससुराल पठानकोट स्थित हाड़ा गांव गया हुआ था।
जहां से वह अपने घर हिमाचल प्रदेश को जाने लगा तो घर के पास ही वह स्कूटी समेत गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
थाना धार कलां के प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि मृतक अजय कुमार की पत्नी मीरा देवी पुत्री कमल कुमार निवासी हाड़ा के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई है। वहीं, पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, मृतक शख्स अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। वहीं, परिवार के मुखिया की जान जाने के बाद परिवार में मातम का माहौल है।










