भारी बारिश के चलते हरिपुरधार से कुपवी मुख्य मार्ग में डंगा पूरी तरह से ढह गया है। आवाजाही की दृष्टि से भारी भरकम वाहनों का जोखिम भरा सफर रहेगा। डंगा ऐसी भयंकर स्थिति से गिर चुका है जहां पर पुनः उसकी बुनियाद बनाना संभव नहीं और पिछली साइट पर ढांक स्थित है, जिसे काटना मुमकिन नहीं। हालांकि भारी वर्षा के चलते विभिन्न स्थानों पर सड़कों में लेंड सलाईडिंग हो गई है। फिर भी लोक निर्माण विभाग का यह समय चुनौती भरा होगा।
हालांकि अन्य विभागों की अपेक्षा लोक निर्माण विभाग के पाले में सबसे बड़ा बजट का प्रावधान सरकार करती है फिर भी सड़कों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यनि विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे है।
हरिपुरधार से कुपवी मुख्य मार्ग तथा कोरग बढ़ोल आदि सड़कें पुराने डंगों पर ही चलती आ रही है जो कभी भी समय पर बड़े हादसों को न्योता दे सकते हैं। क्षेत्र के चुने गए प्रतिनिधियों ने माना कि पहाड़ों में सड़कों की दयनीय दशा है। विभाग को सड़कों के रखरखाव के प्रति गंभीरता से उचित कदम उठाने के भरसक प्रयास करने होंगे।
FacebookWhatsAppMessengerTwitter