सोलन
प्राचार्य डॉ. निशा शर्मा ने एनएसएस वालंटियर को समाज के उत्थान के लिए कार्य करने एवं सदैव सामाजिक कुप्रथाओं के उन्मूलन हेतु प्रेरित रहने के लिए के लिए कहा शिविर में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने एल आर परिसर में साफ-सफाई की।
शिविर में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने अपने आसपास के पर्यावरण को बचाने की शपथ ली और पौधरोपण कर पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाने का भी वचन दिया। संयोजक सुचिता ठाकुर,मेघा ठाकुर, समीक्षा शर्मा,प्रियंका ठाकुर, सामृति और रविका मौजूद रहे।