नारकंडा से लगभग आठ किलोमीटर दूर थानाधार रोड पर बतनाल नाले में एक वैन बर्फ पर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को घायल अवस्था में शिमला रैफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को लगभग नौ बजे के करीब एक वैन, जो कि नारकंडा से जरोल की ओर जा रही थी, बतनाल नाले में दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस बात की सूचना पुलिस को शुक्रवार देर शाम मिली। इसके बाद पुलिस जवान मौके पर पंहुचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
बर्फ जमी होने और गाड़ी दूर जाने के कारण अभियान में बड़ी कठिनाइयां पेश आ रही थी। सबसे पहले घायल निखिल (28) गांव क्वानू कोटगढ़ को सड़क तक लाया गया और 108 एंबुलेंस द्वारा नारकंडा में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रैफर किया गया। उसके बाद अंकित (24) और नेपाली मूल के युवक मनीष कुमार (27) के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक सड़क तक पहुंचाया गया। एसएचओ कुमारसैन जयदेव शर्मा ने बताया कि कुमारसैन अस्पताल मे पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजनो को सौंप दिए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।










