शिमला
हिमाचल की राजधानी में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रहे हैं। चोरी की घटनाओं ने आम आदमी समेत पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। इसी ही घटना आज शिमला के शहर मैं हुई है।
जानकारी के मुताबिक v यूपी से शिमला घूमने आए एक पर्यटक की कार का शीशा तोड़ चोरों ने ₹15000 का कैश गाड़ी के कागजात व अन्य सामान उड़ा लिया। चोरी हुए सामान की कीमत ₹50000 बताई जा रही है। इस मामले में पर्यटक ने धारी थाने में शिकायत दर्ज की है और पुलिस जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के पर्यटक महेंद्र चूहा में अपनी शिकायत में कहा है कि वह परिवार के साथ शिमला की खूबी घूमने आया था। बीते दिन उसने अपनी कार (DL 2 CAF 8811) एक निजी होटल के पास खड़ा किया और परिवार सहित कुफरी घूमने निकल गया। भी शाम को जब वापस आया तो देखा कार का शीशा टूटा है और उसके अंदर से गाड़ी के कागजात, लेडीज पर्स 15000 कैश व अन्य सामान गायब है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।