केंद्रीय युवा, खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 7 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के पद पर 7 साल का कार्यालय पूरा हो रहा है तथा इसी दिन मोदी का मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पदों पर लगातार बिना कोई छुट्टी लिए 20 वर्ष का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्षों के कार्यकाल में 7 पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम व पीएम के 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 2,000 युवा पोस्टकार्ड भेजेंगे, जिनमें युवा अपनी बात और प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में टौणीदेवी में युवा सम्मेलन में भाग लेने के उपरांत प्रैस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा एकजुट है तथा प्रदेश में हो रहे सभी उपचुनावों में भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वां महोत्सव मना रहा है और आजादी के महोत्सव पर सबको संकल्प लेना चाहिए कि देश के लिए अलग और अपने स्तर पर क्या कर सकते हैं।
प्लास्टिक की बोतल में कभी नहीं पिऊंगा पानी
उन्होंने कहा कि मैं आज ऐलान करता हूं कि मैं प्लास्टिक की बोतल में कभी पानी नहीं पिऊंगा और मेरे कार्यक्रम में मेरे लिए प्लास्टिक बोतल में पानी देना या रखना बैन होगा। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री अगर प्लास्टिक बोतल में पानी नहीं पीता है और देश का प्रधानमंत्री झाड़ू लगा सकता है तो हम क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि भारत माता और गऊमाता को बचाना है तो प्लास्टिक की चीजों पर पूर्णतया रोक लगानी होगी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र अत्री भी मौजूद रहे।