● पंचायत के फ़ैसले का होमस्टे संचालकों ने भी किया समर्थन
कुल्लू जिला के उभरते पर्यटन स्थल शांघड़ में फिलहाल बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रोक है । 20 जून तक कोई भी हिमाचली या बाहरी पर्यटक पंचायत क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकता है। हालांकि प्रदेश कैबिनेट ने बीते कल बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बिना आरटीपीसी टेस्ट के प्रवेश करने की इजाजत दे दी है लेकिन ग्रामीणों को क्षेत्र में कोरोना फैलने का डर सता रहा है जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों व होमस्टे संचालकों ने फिलहाल पर्यटकों के प्रवेश व रोक ज़ारी रखी है ।
बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों ने शांघड़ में 22 मई से पर्यटकों के आने-जाने पर पहले ही पूर्ण रोक लगा रखी है वहीं अब प्रधान गुड्डी देवी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी को लेकर दूसरी बैठक आयोजित की गई जिसमें पंचायत के सभी होमस्टे संचालकों ने भाग लिया । प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि आम नागरिकों के आग्रह पर पंचायत कोरम ने 20 जून तक क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पूर्ण रोक लगाई जिसमें सभी होमस्टे संचालकों अपना समर्थन दिया।
बैठक में प्रधान गुड्डी देवी के अतिरिक्त उपप्रधान इंद्र सिंह राणा, बार्ड सदस्य पृथि सिंह लुदरी देवी, सीता देवी, रमेश कुमार व कृष्णा देवी के अलावा सभी होमस्टे संचालक उपस्थित रहे।