जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की लाहुल घाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। घाटी में भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में कई दिनों तक अब बिजली आपूर्ति ठप नहीं रहेगी। सीमा सड़क संगठन और बिजली बोर्ड ने अटल टनल रोहतांग से होकर भूमिगत ट्रांसमिशन लाइन बिछा दी है। अब घाटी में सर्दियों के दौरान लगने वाले लंबे बिजली कट से लोगों को राहत मिलेगी। अटल टनल के साउथ पोर्टल धुंधी से लेकर नार्थ पोर्टल होते हुए सिस्सू तक कुल दस किलोमीटर तक इस लाइन को बिछाकर बाकायदा विद्युत आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है। गौरतलब है कि लाहुल घाटी को रोहतांग दर्रा से होकर बिजली आपूर्ति की जाती थी, लेकिन सर्दियों के दौरान कोकसर से रोहतांग दर्रा के आसपास कोई फाल्ट आने पर बिजली आपूर्ति करने में दिक्कतें रहती थी।
सर्दियों में ऐसा भी हुआ है कि कई दिनों तक बिजली आपूर्ति न हो। अटल टनल बनने के बाद यह समस्या और भी बढ़ गई थी। क्योंकि रोहतांग दर्रा बर्फबारी के कारण बंद होने के बाद इस मार्ग से होकर यातायात पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। सड़क भी गर्मियों में ही बहाल की जाती है। ऐसे में बिजली गुल होने पर रोहतांग दर्रा तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। सोमवार को इस लाइन को बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।