कमल वुक स्टोर के मालिक विनय गुप्ता वुक स्टोर चलाते हैं, आजकल कोरोना कर्फ्यू में, दुकान बंद है तो मानवता की सेवा में जुट गए है।
बता दे विनय सुबह उठकर दस किलो आटा गूंथकर चपातियां सब्जी स्नैक्स त्यार करते हैं।ताज़ा खाना और पानी की बॉटल के क्रेट गाड़ी में भरकर चल देते हैं मरीजों की सेवा करने।
टांडा हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स इन्हें सलूट करके बोलीं ऐसे समय जब लोग अपनों की डेड बॉडी होस्पिटल में लेने नहीं आते उस वक़्त विनय जैसे लोग सेवा कर रहे है यह बड़ी बात है।
crazynewsindia को विनय बताया कि साफ पानी की मरीजों को किल्लत रहती है उसी को देखकर बॉटल के क्रेट लेकर जाते हैं।उनके साथ धीरे धीरे लोग, रोटरी क्लब कांगड़ा ओर अन्य समाजिक संस्थाएं जुड़ना शुरू हो गई हैं।कोई फल दे जाता है तो कोई सब्जियां। आजकल लॉक डाउन की वज़ह से मेरा स्टॉक बंद है इसलिए सोचा कुछ करता हु अपनों के लिए।
विनय ने एक मिसाल जरूर पेश की है जिससे प्रेरित होकर ओर भी लोग समाजसेवा से जुड़ेंगे।